शिवपुरी। बीती रात से अचानक आई बारिश ने सर्दी बढ़ा दी है। लोग ठिठुरते नजर आ रहे हैं। समर्थ रजाइयों में दुबके हैं। काम है तो कार से आ जा रहे हैं लेकिन जिनके पास साधन नहीं, गर्म वस्त्र नहीं वे कड़ाके की सर्दी में परेशान हैं। आज सुबह जब सर्दी रोल में आई तो गरीबों के दांत किटकिटाने लगे।ऐसे में पटेल पार्क विकास समिति इन गरीबों की ठंड बचाने का जरिया बनी। यहां पार्क में नेकी की दीवार स्थापित की गई है। जहां आवश्यकता न होने पर समर्थ जन अपने वस्त्र छोड़ देते हैं जबकि यही वस्त्र गरीबों का सहारा बनते हैं। आज भी बारिश के बीच पटेल पार्क विकास समिति की नेकी का दरिया से गर्म वस्त्र ले जाकर जरूरतमंदों के बीच वितरित किये गए। वे जिस तरह वस्त्र का चयन करते नजर आए वह सर्दी कितनी है इसका हाल बयान करते दिखाई दिये।
सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें