शिवपुरी। जिले में आज फिर 10 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कोरोनावायरस के बढ़ते मामले चिंता का विषय बने हुए हैं। आम लोगों को चाहिए कि वह मास्क लगाएं और आवश्यक होने पर ही बाजार निकले। नई कोरोना की लहर तेजी से लोगों को अपने चपेट में ले रही हैं इसलिए सुरक्षा जरूरी है यदि किसी भी परिवार के सदस्य को लक्षण नजर आए तो वह नजरअंदाज ना करें और तत्काल जांच करा ले जिससे उसका उपचार होकर वे जल्दी ही ठीक हो जाए घबराने और ड्डरने की बिल्कुल जरूरत नहीं है लेकिन लापरवाही ना करें आज जिले में जो लोग पॉजिटिव आए हैं उनमें निम्न लोग शामिल हैं।
ये शामिल
Itbp करेरा 2, गणेशखेड़ा 1, खतोरा 1, हाउसीग बोर्ड 2, मेडिकल कॉलेज 2, गहलोनी 1, गौतम बिहार 1,
एक विधायक ने टेस्ट करवाया था जिनकी रिपोर्ट निगेटिव है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें