भोपाल। गवर्मेंट ऑफ इंडिया ने 1998-99 बैच के 17 अधिकारियों को आईएएस अवार्ड प्रदान कर दिया है। इनमें 1 अधिकारी 2001 बैच की हैं। जिन्हें यह अवार्ड पंकज गंगवार की तरफ से दिये जाने की सूची जारी की है उनमें रानी बातड, चंद्रशेखर शुक्ला, दिलीप कुमार कापसे, बुधेश कुमार वैश्य, डॉक्टर वॉर्ड मूर्ति मिश्रा, विनय निगम, डॉक्टर अभय अरविंद वाडेकर, सुधीर कुमार कोचर, अजय देव, नियाज एहमद खान, नीतू माथुर, अंजू पवन भदौरिया, जमुना भिड़े, राखी सहाय, संजय कुमार जैन, शीला दाहिमा, विदिशा मुखर्जी के नाम शामिल हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें