Responsive Ad Slot

Latest

latest

'द ग्रेट सिंधिया' के प्रयासों से 'माधव नेशनल पार्क' में 'दहाड़ेंगे टाइगर'

मंगलवार, 11 जनवरी 2022

/ by Vipin Shukla Mama
माधव नेशनल पार्क, शिवपुरी में शीघ्र ही सुनाई देगी टाइगर की दहाड़
*देश के पर्यटन मानचित्र पर शिवपुरी होगा शामिल
*नागरिक उड्डयन मंत्री श्री सिंधिया के प्रयास लाये रंग
*केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री भूपेंद्र  यादव ने शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क में टाइगर सफारी की सौगात प्रदान की
शिवपुरी। 11 जनवरी। नया साल शिवपुरी के लिए एक बड़ी सौगात लेकर आया है, पिछले काफी समय से केंद्रीय नागरिक उड्यन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क में टाइगर लाने के लिए प्रयासरत थे, ताकि ये नेशनल पार्क भी राष्ट्रीय पर्यटन के मानचित्र पर उभरक आ सके और देश दुनिया के पर्यटकों को शिवपुरी आने के लिए आकर्षित कर सके।
हर्ष का विषय है केंद्रीय मंत्री श्रीमन्त ज्योतिरादित्य सिंधिया के अनुरोध पर गंभीरता से विचार करके भारत सरकार के वन एवं  पर्यावण मंत्री श्री भूपेंद्र यादव ने शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क में टाइगर सफारी स्थापित करने की स्वीकृति प्रदान कर दी है, केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने मंत्री स्वयं एवं शिवपुरी ज़िले के नागरिकों की तरफ से भारत सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री भूपेंद्र  यादव जी के प्रति आभार एवं धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि माधव नेशनल पार्क में टाइगर सफारी स्थापित होने से एक तरफ जहां पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा वहीं शिवपुरी में रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे, इससे शिवपुरी एवं अंचल में विकास एवं प्रगति के नए द्वार स्थापित होंगे, शिवपुरी विकास एवं प्रगति में राष्ट्र की मुख्यधारा में शामिल होगा।
यह बोले सिंधिया
श्री सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में समग्र विकास के लिए हम कृतसंकल्पित हैं, इसी कड़ी में ग्वालियर अंचल भी विकास एवं प्रगति के नए सोपान गढ़ने के लिए अग्रसर है।
पिता की राह पर सिंधिया
कैलाशवासी माधवराव सिंधिया ने ग्वालियर चंबल अंचल के विकास के लिये सतत काम किया था। शिवपुरी उनके दिल के केंद्र में रही। यही वजह रही कि उन्होंने शिवपुरी के विकास, रोजगार को बढ़ाने के नजरिये से यहां टाइगर सफारी की स्थापना की थी। तारा, पेटू लाये गए फिर उनका जैसे जैसे कुनवा बढ़ता गया शिवपुरी के टूरिज्म को भी पंख लगते गए। देशी विदेशी पर्यटकों का सैलाब शिवपुरी आने लगा। इन मेहमानों के आगमन की पूर्व मंशा भांपते हुए ही उन्होंने तत्समय न सिर्फ टाइगर सफारी बल्कि टूरिस्ट विलेज होटल की स्थापना मध्यप्रदेश टूरिज्म विभाग से करवाई। जिससे विदेशी पर्यटकों को यहां रुकने में परेशानी न हो। शिवपुरी की सफारी ही नहीं बल्कि संगमरमर की छतरियां, भूरा खो, टुंडा भरखा खो, चुड़ैल छाज, सुरवाये की गढ़ी, संग्रहालय, भदैया कुंड, सेलिंग क्लब, पवा जैसे अनगिनत पर्यटक स्थल शिवपुरी में आने वाले पर्यटकों का मन मोह लेते थे। आज जब केंद्रीय मंत्री द ग्रेट सिंधिया इस दिशा में प्रयासरत हैं तो धमाका को फिर बड़े महाराज की याद आई। 
Jyotiraditya M Scindia
#JyotiradityaMScindia
 #BJP4MP
 #BJYM4MP

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129