बैराड़। नगर परिषद बैराड़ के सीएमओ अजीज खान पदभार के बाद से ही चर्चाओं में बने रहते हैं। अपनी मर्जी से काम करने के आदी उक्त सीएमओ अब पंकज भदकारिया नामक कर्मचारी को भारमुक्त न करने को लेकर विवादों में घिर गए हैं। जबकि उक्त सम्बन्ध में जिला शहरी विकास अभिकरण के प्रभारी द्वारा सीएमओ बैराड़ को लेटर जारी कर पंकज भदकरिया के वेतन भुगतान एवं भार मुक्त के सम्बन्ध में लिखा गया है किन्तु मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद बैराड़ श्री अजीज खां ना तो भारमुक्त कर रहे हैं और न ही वेतन भुगतान कर रहे हैं। पंकज ने आरोप लगाते हुए कहा कि खान द्वारा यह कहा जा रहा है कि आपकी फाईल मेने बहुत मोटी कर दी है दो लाख रुपए की मांग की जा रही है नहीं तो बेकडेट में सेवा समाप्ति की धोस दी जा रही है। पंकज ने कहा कि इस सम्बन्ध में मेरे द्वारा माननीय मानव अधिकार आयोग, कलेक्टर महोदय शिवपुरी एसडीएम महोदय पोहरी एवं पीओडूडा शिवपुरी को लेटर के माध्यम से अपनी बात कह चुका हूं। बता दें कि नगर परिषद बैराड़ जिला शिवपुरी द्वारा नगर परिषद करैरा को लेटर जारी किया गया उसमें यह लिखा गया कि पंकज भदकरिया संलग्न कमचारी को नगर परिषद करैरा बेतन भुगतान करे जबकि करैरा नगर परिषद द्वारा यह लिखा गया कि पंकज भदकरिया को विना काम के वेतन हम नहीं दे सकते है। यदि पंकज भदकरिया संलग्न कर्मचारी है तो उसे उसके मूल निकाय में वापिस करें जिससे उसके परिवार का जीवन यापन हो सके।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें