Responsive Ad Slot

Latest

latest

बड़ा धमाका: तेजी से बढ़ता कोरोना, कलेक्टर अक्षय दल बल के साथ पहुंचे विवेकानंद, सुनिये क्या कहा

शुक्रवार, 7 जनवरी 2022

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। देश में कोराना कि रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है। जिले में भी कोरोनावायरस ने 6 दिन के भीतर कोहराम मचा कर रख दिया। 50 मरीज संक्रमित हुए हैं। ऐसे में जिला प्रशासन ने कठोर कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। कुछ देर पहले कलेक्टर अक्षय सिंह टीम के साथ शहर की पॉश विवेकानंद कॉलोनी पहुंचे। यहां एक ही परिवार के चार से ज्यादा सदस्य पॉजिटिव आए हैं। उस परिवार के बीच जाकर कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन घरों में लोग संक्रमित आएं वहां कंटेंटमेंट बनाया जाए। और जैसे ही मरीज पॉजिटिव आए वहां पुलिस और प्रशासनिक अमला पहुंचे जिससे आसपास के लोगों को यह जानकारी हो सके कि किस परिवार में पॉजिटिव आया है जिससे संक्रमण फैलने से रोका जा सकेगा। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने आज एसडीएम, एसडीओपी और सीएमएचओ सहित अन्य अधिकारियों के साथ विवेकानंद कॉलोनी में कंटेनमेंट एरिया का निरीक्षण किया। निगरानी के लिए नगरपालिका, राजस्व और लोक निर्माण विभाग की संयुक्त टीम बनाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही रहवासियों से चर्चा की और सावधानी बरतने की समझाइश दी। मरीजों के परिजनों से भी चर्चा की और स्वास्थ्य व दवा की उपलब्धता आदि की जानकारी ली।
डरे घबराएं नहीं अलर्ट रहें
 उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि डरने या घबराने की बिल्कुल जरूरत नहीं है। ना ही कोई यह सोचे कि उसे कोरोना हुआ बल्कि  सतर्कता आवश्यक है क्योंकि एक दूसरे के संपर्क में आने से कोरोनावायरस तेजी से फैलता है इसलिए यह जरूरी है कि अगर कोई संक्रमित आए तो वह अपने घर में रहे। बल्कि अपने ही परिवार के सदस्यों से भी दूरी बनाकर रखें जिससे बाकी के सदस्य कोरोनावायरस से सुरक्षित रह सकें। 
मास्क वेक्सीन जरूरी
उन्होंने जिले भर के लोगों से अपील की कि मास्क का आवश्यक रूप से उपयोग करें साथ ही कहा कि 15 से 18 वर्ष के लोगों को जो वैक्सीनेशन किया जा रहा है उसमें युवा अभी पीछे बने हुए हैं जिले की रफ्तार धीमी है इसलिए युवाओं को भी जल्द सामने आकर वैक्सीन लगवाना चाहिए जिससे उनका खतरा टाला जा सके। जब कलेक्टर विवेकानंद कॉलोनी पहुंचे उनके साथ 20 वाहनों का काफिला था और प्रत्येक विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे। सीएमएचओ डॉ पवन जैन, एडीएम गणेश जायसवाल, नपा सीएमओ शैलेश अवस्थी, एसडीओपी अजय भार्गव, टीआई सुनील खेमरिया, एई सचिन चौहान, डॉक्टर नेपेन्द्र रघुवंशी, सुशील मिश्रा सहित तमाम विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129