शिवपुरी। झांसी शिवपुरी फोरलेन स्थित अमोला इलाके में सड़क दुर्घटना में गुना के सीएमएचओ डॉ हेमंत गौतम निवासी दतिया का निधन हो गया। अमोला के निकट उनकी जीप जिसे रजक चला रहा था वह पीछे से टैंकर में जा घुसी। सुबह 8 बजे गुना से दतिया जाते समय कोहरे के चलते हादसा घटित हुआ। गौतम को करैरा अस्पताल ले गए लेकिन देर हो चुकी थी।

दुखद समाचार.
जवाब देंहटाएंभावपूर्ण श्रद्धांजली