शिवपुरी। जेसीआई शिवपुरी स्वर्णा की महिला सदस्यों ने 17 जनवरी को UNSDG प्रोग्राम के अंतर्गत लाल माटी पर गरीब बस्ती में जाकर बुजुर्ग और दिव्यांग महिलाओं और पुरुष ब बच्चों में 50 कंबल और 50 रजाईयो का वितरण किया अध्यक्ष जेसीआशु अग्रवाल ने बताया की ठंड में रजाई और कंबल बांटकर कर उन्हें ठंड से कुछ राहत देने की कोशिश की क्योंकि इन दिनों ठंड अपने चरम सीमा पर है इस कार्य में उनका साथ दिया जॉन कोऑर्डिनेटर जेसी प्रियंका शिवहरे आईपीपी जेसी स्मिता सिंघल सचिव जेसी रश्मि गोयल जेसी संध्या अग्रवाल जेसी नीतू जैन जेसी नीता श्रीवास्तव जेसी रुचि मंगल जेसी दुर्गेश गुप्ता जेसी निशा गोयल जेसी अंजू गर्ग आदि महिलाएं उपस्थित रहीं।
सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
मेरा सरकार से विनम्र निवेदन है कि इस महामारी के बीच 10 एवं 12 की बोर्ड परीक्षा आगे बढ़ा देनी चाहिए ऑनलाइन क्लासेज से सिलेबस पूरा नही हो पा रहा है बच्चे चिंता में हैं��
जवाब देंहटाएं#cancelboardexam2022 #COVID19
@collectorshivp1 @shivpurimpIND @OfficeofSSC @BhopalSamachar