शिवपुरी। पोहरी विस् के बैराड़ इलाके में चन्द मिनिट पहले हुई ओलावर्ष्टि ने कहर बरपा दिया है। पोहरी जनपद पंचायत के बैराड़ तहसील के ग्राम गुरिच्छा, बनवारी पुरा किशनपुरा, देवपुर, हर्रई सहित एक दर्जन गांव में 10 से 20 मिनट भयंकर ओलावृष्टि हुई। बड़े आकार के ओले गिरे।
सिंधिया ने कहा टीम भेजिये
इधर केंद्रीय मंत्री श्रीमत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कोलारस इलाके में ओला वर्सटी पर कलेक्टर अक्षय से बात की ओर ग्रामजन के बीच टीम भेजकर सर्वे कराने कहा। धमाका ने उन्हें रात को ही जानकारी दे दी थी। जिस पर सुबह निर्देश दिये।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें