शिवपुरी। देश के 73 वे गणतंत्र दिवस के मौके पर आज पोलोग्राउंड में मध्यप्रदेश टूरिज्म के कलेण्डर को मुख्य अतिथि कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक राजेश चन्देल, भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष राजू बाथम, विजय शर्मा, पूर्व नपाध्यक्ष मुन्ना लाल राठौर, पूर्व विधायक व नपाध्यक्ष माखनलाल राठौर द्वारा टूरिज्म विभाग का कलेण्डर विमोचन किया गया।
🔴गणतंत्र दिवस पर सम्मानित सभी साथियों का आभार
शिवपुरी। साथियों कल 25 जनवरी को विश्व पर्यटन दिवस मनाया गया और आज गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर शिवपुरी जिले में पर्यटन एवं सांस्कृतिक गतिविधियों को लेकर हमारे समस्त बंधुओं को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमान कलेक्टर शिवपुरी अक्षय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री राजेश चंदेल साहब द्वारा सम्मानित किया इस अवसर पर शिवपुरी जिला पर्यटन कैलेंडर 2022 का विमोचन मुख्य अतिथि महोदय एवं भाजपा जिला अध्यक्ष श्री राजू बाथम जी पूर्व विधायक श्री माखनलाल राठौर जी पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मुन्ना लाल कुशवाहा वरिष्ठ भाजपा नेता श्री हरवीर रघुवंशी विजय शर्मा आकाश शर्मा सहित शिवपुरी के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी की उपस्थिति में किया गया आज के कार्यक्रम में स्वास्थ्य कारणों के कारण datcc की प्रभारी सचिव एवं डिप्टी कलेक्टर श्रीमती शिवांगी अग्रवाल को सभी सदस्यों ने कार्यक्रम में शामिल ना हो पाने पर बहुत मिस किया. गणतंत्र दिवस के इस शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा पर्यटन क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए जिला पर्यटन सहकारी संस्था एवं मध्य प्रदेश टूर फेड के अध्यक्ष कुंवर अरविंद सिंह तोमर श्री समीर गांधीजी श्री महेंद्र राजावत श्री अनिल पाटिल श्री मनोज माहेश्वरी श्री विशाल चौरसिया श्री अशोक मोहिते तथा मांडना कला के लिए श्रीमती बंदना शिवहरे एवं महिला सशक्तिकरण पर्यटन मैं कार्य करने के लिए श्रीमती निशा शर्मा के साथ फोटोग्राफी प्रतियोगिता में प्रथम श्री राहुल शर्मा प्रो स्टूडियो एवं श्री सगर अली खान तथा पेंटिंग आर्ट मैं प्रदीप सोनी पम पम के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों में जिला पुरातत्व एवं पर्यटन संस्कृति परिषद द्वारा प्रत्येक रविवार को टूरिस्ट वेलकम सेंटर पर किए जाने वाले कार्यक्रमों मैं बेहतर कार्य करने वाले श्री मुकेश आचार्य श्री गिरीश मिश्रा मामा को भी सम्मानित किया गया। इसके अलावा आकृति तोमर, शुभांगी सिंह, आशीष जैन, दिव्यांश जैन,विनीत शर्मा, अनमोल भार्गव, आर जी डांस ग्रुप, विष्णु राठौड़, पार्थ शर्मा, तंजील प्रीत कोर, गर्विता शर्मा, नीरज राणावत, ऋषिका राजावत, राहुल शिवहरे, प्रदीप सोनी, नवधा मिश्रा, मनस्वी जोशी, अमोघ्या मिश्रा, विराट जोशी को सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए सम्मानित किया गया। इसके अलावा सुंदर मॉडल के लिए प्रशांत शाक्य, नवीन लिधोरिया, कपिल माहौर, नवीन सिनोरिया, किड्जी स्कूल, बाल शिक्षा निकेतन स्कूल को सम्मानित किया गया। वही फोटो ग्राफी के लिए प्रथम राहुल शर्मा, द्वतीय समर अली नरवर, विवेक आर्यन, पवन यादव व आशीष शर्मा को भी सम्मानित किया गया। सभी सम्मानीय लोगों को मेरी ओर से हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई आपका🙏🌈. 🙏अरविंद सिंह तोमर🙏 अध्यक्ष🌈🌈🌈 मध्यप्रदेश राज्य सहकारी पर्यटन संघ टूरफेड भोपाल
datcc शिवपुरी

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें