मुरैना। पीएचई विभाग मुरैना के कार्यपालन यंत्री एसएल बाथम को 26 जनवरी के मुख्य समारोह के दौरान सम्मनित किया गया। जल जीवन मिशन के उत्कर्ष कार्यो के लिए उन्हें कलेक्टर मुरैना द्वारा गणतंत्र दिवस पर प्रशस्ति प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। धमाका एडिटर विपिन शुक्ला की तरफ से उन्हें बधाई। बता दें कि बाथम शिवपुरी पदस्थ रहै और उस दौरान सीवर योजना को लगभग पूर्णता तक पहुंचाया। यह योजना पूर्व अधिकारियों की लापरवाही से लगभग फेल होने की कगार पर जा पहुंची थी लेकिन बाथम के प्रयासों से अब यह पूर्ण होने जा रही है। हालाकिं उनके शिवपुरी से तबादले के बाद काम मंथर गति से चल रहा है और ठेकेदार ने मेन लाइन बिछाने के स्थान पर खदान के हालात निर्मित कर दिये हैं। रात दिन खण्डे बोल्डर की यहां से निकासी करते हुए ठेकेदार मोटी रकम कमाने में जुट गया है। यही बजह है कि 10 महीनों में आधे किमी बची इन नहीं बिछी है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें