प्रेम दिया, पथ भी दिखलाया, माँ का कोई न मोल
माँ की तुलना में हीरा भी कभी नहीं अनमोल।
जिनकी वात्सल्य भरी छाया में पली-बढ़ी, लोक-सेवा के पथ पर चलना सीखा, वह ममत्व भरी माँ आज ही के दिन चिर बिछोह देकर चली गईं। अश्रुपूरित पुष्पांजलि।
#Rajmata #VijayarajeScindia
धमाका इन चीफ विपिन शुक्ला ने विनम्र श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि आज भाजपा का जो वैभव विश्व स्तर पर स्थापित हुआ है उसकी नींव सही अर्थों में अम्मा महाराज ने ही रखी है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें