शिवपुरी। नगर में मड़ीखेड़ा लाइन लीकेज लगातार देखने मिल रहे हैं। जिन्हें नपा जल्द ठीक कराए जिससे पानी की बर्वादी रोकी जा सके। आज हम अलग अलग दो जगह की फूटी लाइन लेकर आये हैं। जिनसे पानी रिस रहा है।
केस-1
गांधीनगर में पत्थर रख दिया फब्बारे न छूटें
नगर की पॉश गांधीनगर कॉलोनी पुलिया के निकट मड़ीखेड़ा की वह लाइन लीकेज है जिससे गांधी पार्क का ओवर हेड टैंक भरते हैं। इस फूटी लाइन से जब जोरदार प्रेशर निकला और सड़क से निकलते लोग गीले होने लगे तो लाइन पर एक बड़ा पत्थर रख दिया गया। अब फब्बारे बन्द हैं पर सैकड़ों गेलन पानी नाले में जा रहा है। देखिये वीडियो।
केस- 2
बसंत विहार में कई जगह लीकेज

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें