शिवपुरी। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर शिवपुरी जिले में स्वास्थ्य विभाग ने राज्य स्तर से प्राप्त प्रशस्ती प्रमाण पत्र वेक्सिनेशन सहित फील्ड में बेहतर कार्य करने वालों को कलेक्टर अक्षय सिंह, एसपी राजेश चन्देल, सीएमएचओ डॉक्टर पवन जैन, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर संजय ऋषिस्वर की मौजूदगी में प्रदान किये गए। स्वास्थ्य के जिन रखवालों को यह पुरस्कार मिला उनमें स्वास्थ विभाग के प्रोग्राम अफसर, समस्त कोल्ड चैन हैंडलर, जिला शहरी नोडल वा शिवपुरी ग्रामीण नोडल, शहरी व शिवपुरी सेक्टर मेडिकल अफसर, सह नोडल, प्राइवेट स्कूल के संचालक, स्वास्थ विभाग के स्वास्थ कार्यकर्ता, महिला बाल विकास के कार्यकर्ता वा सुपरवाइजर, शिक्षा विभाग के प्राचार्य व बीएलओ, रोज़गार सहायक, नगरपालिका के कर्मचारियों, राजस्व के कर्मचारियो एवं BMO, CDPO, BRC को कलेक्टर अक्षय सिंह व एसपी राजेश सिंह ने देकर उन्हें सम्मानित किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें