तीन दिवसीय अधिवेशन 25 फरवरी से बरखेड़ी स्थित महालक्ष्मी परिसर में
भोपाल। भारतीय किसान संघ का 13 वां अखिल भारतीय अधिवेशन राजधानी भोपाल में 25 फरवरी से आयोजित किया जा रहा है। किसान संघ का यह अधिवेशन बरखेडी स्थित महालक्ष्मी परिसर में आयोजित होगा जिसकी तैयारियों के चलते आज भारतीय किसान संघ के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री गजेंद्र सिंह जी ने कार्यक्रम स्थल पर भूमि पूजन कर ध्वज स्थापित कर कार्यक्रम की रूपरेखा तय करने के लिए आयोजित बैठक में भाग लिया।
राष्ट्रीय अधिवेशन को लेकर आयोजित बैठक में प्रदेश भर से आये कार्यकताओं को संबोधित करते हुए किसान संघ के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री गजेंद्र सिंह जी ने कहा है भोपाल के लिए सौभाग्य का विषय है कि यहां पर राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित किया जा रहा है राष्ट्र सर्वोपरि विचार को लेकर हम आगे बढ़ रहे है। श्री गजेंद्र जी ने अधिवेशन की तैयारियों का जायजा लेकर नियत तिथि से पूर्व सभी कार्य करने के निर्देश दिए।
बैठक में राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के क्षेत्र प्रचारक दीपक विस्पुते जी, संघचालक अशोक पांडे जी, किसान संघ के क्षेत्रीय संगठन मंत्री महेश चौधरी जी, किसान संघ के प्रदेश अध्यक्ष कमल सिंह अंजना जी, संगठन मंत्री मनीष शर्मा जी, चंद्रकांत जी, भरत पटेल, रमेश दांगी जी, अतुल माहेश्वरी जी, कैलाश ठाकुर जी, रामप्रकाश सूर्या जी, प्रह्लाद पटेल जी, राघवेंद्र पटेल जी सहित प्रदेश भर से सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें