शिवपुरी। जिले के बदरवास में बीते दिनों ATM से 42 लाख की लूट हुई थी। आईजी अनिल शर्मा के निर्देशन में एसपी राजेश सिंह चन्देल के वर्दी हीरोज ने 24 घण्टे में इस लूटकांड का खुलासा किया था। एसपी राजेश सिंह चन्देल सहित टीम के सभी हीरोज को आईजी अनिल शर्मा ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इनमें बैराड़ के थाना प्रभारी संतीश चौहान, एसआई अरविंद चौहान, प्रवीण तर्वेदी, सी.पी.दीक्षित थाना प्रभारी बमोरी जिला गुना, एसडीओपी निरंजन राजपूत, एड़ी प्रभारी रविन्द्र सिकरवार, रूपेश शर्मा, फिजिकल थाना प्रभारी कृपाल सिंह आदि को बदरबास लूट कांड में अहम भूमिका निभाने पर आई जी द्वारा सम्मानित किया गया।
41 बाइक बरामद कर थाने को शो रूम बनाने वाले विकास पुरस्कृत
41 बाइक बरामद कर थाने को शो रूम बनाने वाले विकास पुरस्कृत
देहात थाना प्रभारी विकास यादव को आईजी ने सम्मानित किया। बीते रोज 41 बाइक एक साथ बरामद कर यादव ने थाने को बाइक शो रूम में बदल दिया था। जबकि भौंती थाना टीआई संजय मिश्रा को भी सम्मानित किया गया। मौके पर एएसपी प्रवीण भूरिया, एफएसएल प्रभारी डॉक्टर एच एस बरहादिया, आर आई मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें