ग्वालियर। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के आत्मनिर्भरता वाले उद्देश्य से प्रेरणा लेकर , निस्वार्थ भाव से सेवा भाव करने वाले राज फाउंडेशन ईश्वरी सेवा सदन मुंबई के समाजसेवी श्री राजकुमार वंदना पिपरसानिया द्वारा ग्वालियर में कामकाजी महिला श्रीमती पिंकी कुशवाह महलगांव ग्वालियर को एक सिलाई मशीन श्रीमती कमला खंताल और अखिल भारतीय महासभा संगठन के राष्ट्रीय मंत्री श्री प्रमोद गेडा जी के द्वारा "आत्मनिर्भर" बनाने के उद्देश्य से भेंट की गई! जिससे "महिलाओं" को आत्मनिर्भर बनाने का कार्य किया जा रहा है! और "नारी सशक्तिकरण" का भी उद्देश्य पूरा हो सकें! इस अवसर पर राज फाउंडेशन ईश्वरी सेवा सदन मुंबई के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रूपेश खंताल, समाजसेवी श्री संतोष सेठ रायपुर (छत्तीसगढ़) उपस्तिथ रहे!
सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
raj foudation mumbai ke gohai rajkumar ji ko tahe dil se thank u apka chota bhai m/s chhiroliy foods gwalior manoj kumar
जवाब देंहटाएं