Responsive Ad Slot

Latest

latest

श्रीमंत मेडिकल कॉलेज में जल्द शुरू करवा दीजिये ब्लड बैंक: अमित गोयल

शुक्रवार, 11 फ़रवरी 2022

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। नगर में रक्तदान के लिये वैसे तो मंगलम ब्लड ग्रुप, कुक्कू ब्लड ग्रुप सहित कुछ अन्य संस्था भी काम कर रही हैं लेकिन युवाओं को साथ लेकर चल रही जय माई मानव सेवा समिति ने कम समय में बड़ा नाम हासिल किया है। इस संस्था के अध्यक्ष अमित गोयल अपने साथी आर्यन गोयल, ऋषि शर्मा आदि के साथ शुक्रवार को शिवपुरी दौरे पर आई मंत्री श्रीमंत यशोधराराजे सिंधिया से मिले और कहा की महाराज मेडिकल कॉलेज में स्थापित होने जा रहे ब्लड बैंक को जल्द शुरू करा दीजिये। इस संबंध में एक पत्र 7 दिसंबर को पूर्व में भी अमित दे चुके हैं। जिस पर श्रीमंत ने मसले को दिखवाने ओर जल्द ब्लड बैंक शुरू कराने की बात कही। 
अमित ने श्रीमंत को दिए गए पत्र में बताया क्यों जरूरी है मेडिकल कॉलेज का ब्लड बैंक
श्रीमंत महाराज यशोधरा राजे सिंधिया जी
खेल एवं युवा कल्याण तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री मध्यप्रदेश शासन भोपाल मध्य प्रदेश 
विषय -  श्रीमंत विजया राजे सिंधिया शासकीय चिकित्सालय महाविद्यालय शिवपुरी का रक्तकोष  प्रारंभ करने बाबत
माननीय महाराज साहब,  निवेदन है कि उक्त मेडिकल कॉलेज में ब्लड बैंक अभी तक प्रारंभ नहीं हुआ है, जबकि मशीन आदि सब आ चुकी हैं। टीम का निरीक्षण बाकी है। इसके आरम्भ न होने से लोगों को निम्न परेशानी हो रही है। थैलेसीमिया, एक्सीडेंटल केस, डिलीवरी केस में  काफी मरीजों को ब्लड के लिए भटकना पड़ता है।
इसके अलावा 
1- शिवपुरी हॉस्पिटल में फ़िल्टर ब्लड नहीं मिलता जिससे थैलेसिमिया बच्चों को ब्लड लगने में बहुत दिक्कत आती है।
2- शिवपुरी हॉस्पिटल में पीआरपी ब्लड नहीं मिलता जो कि मेडिकल कॉलेज का ब्लड बैंक चालू होने पर वहा मिल सकता है।
3- शिवपुरी  हॉस्पिटल में प्लाज्मा ब्लड नहीं मिलता जिससे मरीजों को ग्वालियर रेफर कर दिया जाता है।
4- शिवपुरी हॉस्पिटल में पैक सेल ब्लड नही मिलता सिर्फ होल्ड ब्लड मिलता है।
5- शिवपुरी हॉस्पिटल में ब्लड से संबंधित यह  सब सुविधाये नहीं मिलती तो मरीज को ग्वालियर जाना पड़ता है।
अतः श्रीमंत महाराज साहब से जय माई मानव सेवा समिति शिवपुरी का निवेदन है कि शीघ्र अति शीघ्र उपरोक्त मेडिकल कॉलेज में ब्लड बैंक प्रारंभ कराए जाने हेतु संबंधितो को आदेश प्रदान करने की कृपा करें जिससे मरीजों को उक्त ब्लड बैंक स्थान पर प्राप्त हो सके। 
अमित गोयल अध्यक्ष जय माई मानव सेवा समिति, शिवपुरी

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129