शिवपुरी। इंसान इंसान के काम आ सके इससे बढ़कर दूसरी बात हो ही नहीं सकती। आज सुबह जब 31 जनवरी से लापता बीमा अधिकारी संतोष अवस्टा की पत्नी रीना एसआई रामेश्वर शर्मा के माध्यम से अपने घर पहुंची। उसके पहले वन स्टॉप सेंटर पर प्रशासक कंचन गौड़ द्वारा कानूनी प्रक्रिया पूरी की गई उस दौरान रीना अपने पति संतोष से मिलीं तो उनके चेहरे पर
खुशी नजर आई। मानसिक कमजोर रीना को भले की दीन दुनिया के बारे में ज्यादा पता नहीं लेकिन वह दो दिन बाद जब अपने पति के सामने आई तो खुश दिखाई दीं। इधर बीमा अधिकारी संतोष भी उन्हें पाकर खुश हुए। उन्होंने धमाका के संपादक विपिन शुक्ला को धन्यवाद देते हुए कहा कि धमाका की बदौलत ही उनकी पत्नी उन तक पहुंची क्योंकि पुलिस को सीधी जानकारी धमाका से ही मिली। संतोष ने एसपी राजेश चन्देल, टीआई सुनील खेमरिया एवम खास भूमिका अदा करने वाले एसआई रामेश्वर शर्मा का आभार जताया। इस मौके पर देहात थाना पुलिस के एएसआई यतेंद्र बाथम, एचसी धर्मेंद्र सेंगर, बीमा अभिकर्ता निर्जय जैन, राजीव भाटिया भी मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें