माधव चौक चौराहे पर कैंडल जलाकर 2 मिनट का किया मौन धारण
शिवपुरी। स्वर कोकिला भारत रत्न सुश्री लता मंगेशकर जी का निधन 6 फरवरी को हुआ लता जी के निधन की खबर से पूरा देश शोक में डूब गया। पुण्य आत्मा की शांति के लिए अनेकों जगह पर श्रद्धांजलि दी जा रही है इसी क्रम में मां जानकी सेना संगठन द्वारा शिवपुरी के माधव चौक चौराहे पर कैंडल जलाकर एवं 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान जानकी सेना संगठन सदस्य के साथ ही महिला विंग की अध्यक्ष रंजना पचौरी के साथ में महिला सदस्यों ने भी माधव चौक चौराहे पर श्रद्धांजलि अर्पित की। मां जानकी सेना संगठन अखिल भारतीय के राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रम सिंह रावत ने इस मौके पर कहा कि लता जी के शरीर का इस दुनिया से जाना संगीत क्षेत्र को ही नहीं अपितु पूरे देश को एक अपूरणीय क्षति हुई है लेकिन कहते हैं कि आवाज हमेशा अमर होती हैं आवाज के माध्यम से लता जी हमारे दिलों में आने वाली कई सदियों तक जिंदा रहेंगी। अपनी आवाज के माध्यम से उन्होंने सदैव भारतीय संस्कारो और राष्ट्र की विशुद्ध अनुभूति का अहसास सारे विश्व को कराया है उन्होंने गायन के क्षेत्र में कई देशों में भारत का नेतृत्व किया और महान गायिका के रूप में उन्हें भारत रत्न पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया। आज हमारे संगठन के द्वारा लताजी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मैं पूरे जानकी सेना सदस्यों की ओर से दिवंगत महान पुण्यआत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें