शिवपुरी। नगर में कुछ इलाके ऐसे हैं जिनमें कॉलोनी काटी जा रही हैं और मकान तक नहीं बने फिर भी बड़ी बड़ी मोटी मड़ीखेड़ा की लाइन हरदिन बिछाई जा रही हैं। जबकि दूसरी तरफ कुछ घनी आवादी के बीच न तो नलकूप की लाइन है और न ही मड़ीखेड़ा की। हम बात कर रहे हैं नगर के मनियर वार्ड न.12 व 13 के बीच वाली लाइन की जो रायचंद खेड़ी रोड पर स्थित है। यहां पानी की बहुत ज्यादा समस्या है। लोगों की माने तो यहां ना ही नलकूप वाले नल आते हैं और ना ही मड़ीखेड़ा वाली लाइन डाली गई है। रवि कुमार राठौर, सुरेश राठौर , पाती राम कुशवाह, बंटी दीक्षित, सोनू अवस्थी, धनीराम राठौर, राजाराम राठौर, महेंद्र सेन, रवि राठौर, कपिल शर्मा, मनीष राठौर, विजय आदि ने मंत्री श्रीमंत यशोधराराजे सिंधिया से अपील की है कि यदि उनके आशीर्वाद से यहां तक पानी पहुंच जाए तो आपकी अति कृपा होगी।
जो सक्षम डलवाते टैंकर
सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
शिवपुड़री के इन हालाँतों के लिए कौन है जिम्मेदार
जवाब देंहटाएं