एक्टर श्वेता तिवारी एवं उनकी स्टार कास्ट को हिन्दू धर्म की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के मामले में जितेन्द्र समाधिया एडवोकेट ने भेजा वैधानिक नोटिस
शिवपुरी। स्वेता तिवारी एवं उनकी स्टार कास्ट द्वारा दिनांक 26/01/2022 को समय लगभग 4 बजे अपनी नई वेव सीरीज सौ स्टोपर्स के विमोचन कार्यक्रम में एक विवादित आलोचनात्मक व्यान दे डाला जिसमे सम्पूर्ण समाज की धार्मिक भावनाओं को विद्वेषपूर्ण आहत करने के उदेश्य से भगवान (परमात्मा ) के ऊपर अश्लील टिप्पणी कर सार्वजनिक मंच पर अपमान किया गया जिससे हिन्दू धर्म एवं सामाजिक भावनाओं को गम्भीर क्षति करित हुई है सूचित गण क्रमांक 1,2,3,4,5 को वैधानिक सूचना पत्र एडवोकेट श्री जितेन्द्र समाधिया द्वारा धारा 295 क ,153 क,505 (2) एवं 34 भारतीय दण्ड संहिता के अधीन वैधानिक सूचना पत्र एक्टर मॉडल स्वेता तिवारी एवं उनकी स्टार कास्ट को उनके कांदिवली मुम्बई स्थित पोस्टल पेट पर भेजा सार्वजनिक तौर पर गलती स्वीकार कर माफीनामा ऐडवोकेट श्री समाधिया के कार्यालय पर भेज अन्यथा म्याद अवधि पश्चात माननीय न्यायलय में परिवाद प्रस्तुत करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें