शिवपुरी। खेल एवं युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया दो दिवसीय प्रवास पर शिवपुरी भ्रमण पर आयीं। उन्होंने शिवपुरी में कई स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लिया। शनिवार को उन्होंने शहर के विभिन्न वार्डों में सीसी रोड का भूमि पूजन किया।
उन्होंने दो बत्ती चौराहे के पास वार्ड 31 शिवानगर में 9.92 लाख की लागत की सड़क का भूमि पूजन किया। इसके बाद थीम रोड स्थित झांसी तिराहे के पास सड़क सौंदर्यीकरण कार्य का भूमि पूजन किया। जिसकी लागत 13.15 लाख है। वार्ड क्रमांक 3 गांधी कॉलोनी में डॉ नीरजा शर्मा के मकान से काली माता मंदिर हरिजन बस्ती तक सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। वार्ड 3 में यह सीसी रोड 5.89 लाख की लागत से बनाकर तैयार की जाएगी।
मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने आइटीबीपी केंपस के पास थीम रोड सौंदर्यीकरण का जायजा भी लिया। अभी रोड पर दोनों किनारों पर पेवर ब्लॉक्स लगाए जा रहे हैं। उन्होंने निर्देश देते हुए शिवपुरी नगर पालिका सीएमओ और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से कहा है कि जल्दी काम पूरा किया जाए। साथ ही काम में गुणवत्ता का ध्यान ध्यान रखा जाये।
सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें