शिवपुरी। कलचुरी समाज शिवपुरी के जिला अध्यक्ष पद पर कोलारस के लोकप्रिय पूर्व नप अध्यक्ष श्री रविंद्र शिवहरे की ताजपोशी हो गई है। कलचुरी समाज शिवपुरी का उन्हें सर्वसम्मति से जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर समाज बंधुओं और मित्रों ने उन्हें बहुत-बहुत बधाईयाँ प्रेषित की हैं। रविन्द्र हसमुख, मिलनसार, विकास के लिये पहचान रखते हैं यही वजह है कि नगर परिषद कोलारस पर बीते लम्बे समय से उन्हीं का राज है। केंद्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया के निकटस्थ रविन्द्र पर सदैव सिंधिया का आशीर्वाद रहा है। हालांकि बीते समय जब बीजेपी में सिंधिया निष्ठों को विभिन्न पदों से नवाजा गया ऐसे में रविन्द्र जैसे मिलनसार ओर फ्रंट लाइन के नेता को कोई पद न मिलना चोकाने वाली बात रही थी। अब जबकि रविन्द्र शिवपुरी कलचुरी समाज के जिलाध्यक्ष चुने गए हैं ऐसे में उनकी शिवपुरी में एंट्री यहां के नेताओ की नींद उड़ाने के लिये काफी है क्योंकि रविन्द्र राजनीति में फील्डिंग, बॉलिंग, विकेटकिंपिंग यानि ऑलराउंडर हैं तभी कोलारस में उनके सामने कोई टिककर बेटिंग नहीं कर सका और बोल्ड होता रहा है। उन्हें जोड़तोड़ ओर मोहरे बिठाने के फन भी बखूबी ज्ञात हैं। धमाका के संपादक विपिन शुक्ला मामा की तरफ से रविन्द्र को लख लख बधाई जी।
सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें