खनियांधाना (सीतापाठा), अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की स्मृति में आठ दिवसीय भव्य धार्मिक समारोहों का आयोजन प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी किया जा रहा है।
शहीद चंद्रशेखर आजाद की कर्मभूमि सीतापाठा खनियांधाना के मेला प्रांगण में आजाद की स्मृति ,गौरव दिवस के रुप में मनाई जा रही है। इन भव्य धार्मिक समारोहौं में 23 फरवरी से शिवपुरी से पधारी कथावाचक वालयोगी पं वासुदेव नंदिनी भार्गव श्री मद्भागवत ज्ञान यज्ञ में कथा का वाचन, अपने साथ बाहर से पधारे शास्त्रीय संगीत मर्मज्ञ कलाकारौं के साथ करैंगी। वहीं इस आयोजन कै दौरान 27 फरवरी को विशाल कवि सम्मेलन भी आयोजित होगा एवं शिवरात्रि पर्व का भी भव्य आयोजन होगा। श्री मद्भागवत ज्ञान यज्ञ में कथा वाचक वाल योगी पं श्री वासुदेव नंदिनी भार्गव ने श्री मद्भागवत कथा एवं अन्य कथाओं की महिमा पर प्रकाश डालते हुये बताया कि कथा सुनना बहुत बडी बात नहीं, कि पांडाल में आकर बैठ गये, फिर तो सुनना ही है, वरन कथा सुनने की जिज्ञासा का जाग्रत होना विशेष ही है, हर किसी में कथा सुनने की जिज्ञासा नहीं होती है, प्रभुकृपा से ही कथा श्रवण हो पाती है, और फिर जैसी भूमि होगी फसल भी वैसी ही उपजेगी, अर्थात जैसा संग होगा वैसे ही विचार जन्म लैंगे, कथा सुनने का विचार जन्म लेना ही, मनुष्य की बहुत बडी उपलब्धि है। उन्होंने हिरण्याक्ष वध के लिये भगवान द्वारा लिये गये, सूकर अवतार की चर्चा की और बताया कि ठाकुर जी भक्त की रक्षा के लिये अपने रुप को भी महत्व नहीं देते हैे। हम प्रायः हमारी आवश्यकताओं को देखते हैं, लेकिन ठाकुर जी, आवश्यकता नहीं जो सदैव के लिये आवश्यक हो, वो ही देते हैं। सीतापाठा मेले का यह भव्य आयोजन प्रति वर्ष नगर परिषद खनियांधाना द्वारा आयोजित किया जाता है, इस मेले में बडी संख्या में श्रद्धालु और देशभक्त पधार रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें