शिवपुरी। ग्वालियर जीवाजी विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित युवा उत्सव में शिवपुरी निवासी राजेन्द्र तोमर (हीरो, रघुवंशी इंटररप्राइसेस) की बिटिया शिवांगी तोमर ने एकल गायन (सुगम) में शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी की ओर से प्रथम स्थान प्राप्त किया। शिवांगी को माननीय कुलपति ने प्रमाण प्रत्र सहित आशीर्वाद देकर सम्मानित किया। अब शिवांगी को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सम्मिलित होने का अवसर मिला है। धमाका संपादक विपिन शुक्ला की तरफ से होनहार शिवांगी को बधाई।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें