शिवपुरी। प्रदेश के हरफनमौला ग्रन्त्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा 4 जनवरी शुक्रवार को शिवपुरी आ रहे हैं। तय कार्यक्रम अनुसार 5:45 बजे आप विष्णु बंसल के महल कॉलोनी निवास पर उनके भाई के निधन पर शोक जताने पहुँचगें। फिर उनकी माधव चोंक स्थित दुकान पर भी आएंगे। बता दें कि विष्णु बंसल से उनकी गहन मित्रता है और परिवार के प्रगाढ़ सम्बंध भी हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें