पंजाब। पंजाब के युवाओं को भगवंत सरकार का होली पर बंपर तोहफा मिल गया है। 25 हजार पदों पर भर्ती करने पहली कैबिनेट बैठक में मुहर लग गई है। इसमें पुलिस महकमे के लिए 10 हजार पद शामिल हैं, जबकि 15 हजार अलग विभागों के लिये शामिल हैं। भगवंत मान ने अपने मंत्रिमंडल का गठन कर दिया है. भगवंत मान ने होली की शाम खुद ट्वीट कर अपने मंत्रियों के नाम का ऐलान कर दिया था. पहली बार मुख्यमंत्री ने हर वर्ग को साधने की कोशिश की है। माझा मालवा का दबदबा भी नजर आ रहा है। केबिनेट में 2 किसान, 3 वकील, 2 डॉक्टर, 1 इंजीनियर, 1 सामाजिक कार्यकर्ता को शपथ दिलाई गई। बता दें कि मान ने कहा था कि पहला हरा पेन नोकरी देने के लिये चलेगा।
देश के हर हिस्से में बेरोजगारी सीख लें पार्टियां
केवल बातों से काम चलाने वाली राजनैतिक पार्टियों को पंजाब ने आईना दिखाया है। हर हिस्से में देश के युवा बेरोजगार हैं। उम्र नमस्ते करने जा रही है लेकिन रोजगार नहीं है। मिलता भी है तो आउट सोर्स, अतिथि, सविदा जैसी कभी भी हाथ से जाने वाली नोकरी देकर युवाओं की जिंदगी बर्वाद की जा रही हैं। सभी पार्टियों को मान की राह पर चलकर हकीकत की नोकरी देनी होगी।
सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें