शिवपुरी। ज़िले में विद्युतीकरण के लिए केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने केंद्र सरकार से आरडीएसएस योजना के तहत 380 करोड़ रुपये स्वीकृत कराए हैं। इसके लिए द ग्रेट सिंधिया ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय ऊर्जा मंत्री श्री आरके सिंह का आभार व्यक्त किया है। इस योजना के स्वीकृत होने से लोड की क्षमता में वृद्धि होगी। नए विद्युत उप केंद्र तथा अतिरिक्त पावर ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि से किसान और उपभोक्ताओं की विद्युत समस्याओं से निजात मिलेगी।
शिवपुरी ज़िले के नागरिकों एवं किसानों के लिए एक बड़ी सौगात नागरिक उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रयासों से मिली है, भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय के आरडीएसएस योजना के तहत शिवपुरी ज़िले में नई लाइनों, नए विद्युत उपकेंद्रों एवं फीडरों के निर्माण के लिए 380 करोड़ की राशि की स्वीकृति मिली है, उक्त कार्यों के संपन्न होने के बाद शिवपुरी ज़िले के नागरिक एक तरफ जहां वोल्टेज की समस्या से मुक्त होंगे वहीं और अधिक क्षमता के साथ विद्युत आपूर्ति किसानों एवं आम उपभोक्तओं को हो सकेगी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें