करैरा। करैरा के ग्राम गणेशखेड़ा में एक युवक की हत्या कर दी गई है। एफएसएल टीम के जांबाज अधिकारी डॉक्टर एचएस बरहादिया ने करैरा एसडीओपी जीडी शर्मा के साथ घटना स्थल का मुआयना किया। युवक प्लान्टेशन की नाली में पड़ा था। घसीटे जाने के निशान मिले हैं। किसी मुलायम कपड़े से उसे निपटाया गया है। मृतक के आसपास 3 गिलास मिले हैं। पाउच भी मिले हैं। पुलिस को मृतक के परिजनों ने उनके नाम भी बताए हैं जिनके साथ युवक गया था। खबर लिखे जाने तक हत्याकांड से पर्दा नहीं उठा था।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें