शिवपुरी। नगर के इलाकों में सुअरों का कोहराम आज भी जारी है। नपा से लेकर कलेक्टर, कोर्ट से लेकर जगरूक जन सभी सुअर पालकों के सामने तीखी मिर्ची से लेकर नरम दिल हो लिये लेकिन मजाल क्या की सुअर नगर से विदा हुए हों। अब नगर के लोग एक बार फिर सुअर पकड़ने या शूट करने की मांग उठा रहे हैं। वह भी तब जबकि उन्हें पता लगा है कि बेगमगंज रायसेन की नगर पालिका ने सुअर शूट के लिये टेंडर कॉल किया था। जिसमें सुअर शूट करने से लेकर उसे अंतिम स्थिति तक ले जाने की प्रक्रिया होनी थी। इस टेंडर को शिवपुरी के पुरानी शिवपुरी इमामबाड़ा के जावेद खान ने हासिल कर लिया है। 15 मार्च 2022 को उसे आदेश भी दे दिया गया है जल्द शूट आउट शुरू किया जाए। इस आदेश की जानकारी लगते ही नगर के जागरूक एडवोकेट व व्यवसाई विष्णु गोयल ने मंत्री श्रीमंत यशोधराराजे सिंधिया से गुहार लगाई है कि शिवपुरी के सुअरों का सफाया भी बेगमगंज की तर्ज पर करवाया जाए। जिससे नगर में गन्दगी दूर हो और आएदिन सुअरों से टकराकर होने वाले हादसे भी रुक सकें।बुलाया था हैदराबाद से नवाब
नपा ने कुछ साल पहले 250 रुपये के हिसाब से सुअरों के शूट आउट का अभियान चलाया था। सैकड़ों सुअर हैदराबाद के नबाव ने हलाक किये थे। हालांकि एक सुअर 12 बच्चों को जन्म देती है इसलिए यह अभियान बेअसर रहा था। आबादी सुअरों की फिर बढ़ गई थी।
उचित हल शिफ्टिंग या बेचना
नगर में सुअर के व्यापार को नपा के कर्मचारी ही करते हैं। जिन पर नपा का कोई जोर नहीं चलता। टर्मिनेट या केस दर्ज जैसे ठोस कदम उठाकर नियन्त्रन किया जा सकता है या फिर दीगर शहर में सुअर विक्रय या नगर से दीगर या बाहर शिफ्टिंग ही इसका पुख्ता हल है। यह भी समझ लीजिए कि नपा पर वर्तमान जिला प्रशासन की कमांड रहते इनको खत्म न किया जा सका तो फिर परिषद के समय तो राजनीति आड़े आती है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें