शिवपुरी। नगर के ईस्टर्न हाईट स्कूल के बच्चों ने कमाल कर दिखाया है। प्रेरणा मिली तो उन्होंने पर्यावरण की दुश्मन प्लास्टिक बोतल जैसी अन्य बेकार बस्तुओं का इस्तेमाल करते हुए उनसे
ब्रिक्स यानि ईंटे तैयार कर डालीं। जिनसे गार्डन में पौधों के आसपास की दीवार या कहिये क्यारियां तैयार हुई। बल्कि अन्य उपयोग में भी यह 600 ईंटे काम मे लाई जा रही हैं। स्कूल संचालक नीलम सुबोध अरोरा ने बताया कि हमें मिलकर प्लास्टिक के विरुद्ध खड़े होना है। बच्चे देश का भविष्य हैं अगर उन्होंने ठान ली तो हम प्लास्टिक से तौबा करने में समर्थ होंगे।
ब्रिक्स यानि ईंटे तैयार कर डालीं। जिनसे गार्डन में पौधों के आसपास की दीवार या कहिये क्यारियां तैयार हुई। बल्कि अन्य उपयोग में भी यह 600 ईंटे काम मे लाई जा रही हैं। स्कूल संचालक नीलम सुबोध अरोरा ने बताया कि हमें मिलकर प्लास्टिक के विरुद्ध खड़े होना है। बच्चे देश का भविष्य हैं अगर उन्होंने ठान ली तो हम प्लास्टिक से तौबा करने में समर्थ होंगे।
लवित सहगल ने भी तैयार कीं प्लास्टिक बोतल से ईंट
अंकुर पलका सहगल के सुपुत्र लवित सहगल उम्र में छोटे जरूर हैं लेकिन बड़ी सोच वाले इस छोटे से जांबाज ने भी अन्य बच्चों की तरह प्लास्टिक की बोतल से ब्रिक्स यानि ईंट तैयार की हैं। उन्हें भी स्कूल प्रबंधन ने पुरस्कृत किया।
इनरव्हील क्लब ने किया सम्मानित
नगर की सामाजिक संस्था इनरव्हील क्लब ने बेस्ट मटेरियल से ब्रिक्स तैयार करने वाले स्कूली बच्चों को सम्मनित किया। इस मौके पर क्लब की अध्यक्ष रेेणु सांखला व सचिब नीतू गोयल मौजूद थीं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें