
पुलिस के हाथ लगे हैं। जिनके पास से जुए का सामान गड्ढी आदि के अलावा 56 हजार पुलिस को मिले। टीआई कोलारस आलोक भदौरिया ने मामले की पुष्टि की। पुलिस को खबर मिल रही थी कि नगर के रसूखदार जिनमें कुछ पूर्व में रहे एमएलओ के रिश्तेदार भी हैं जुआ खेलते हैं। इस पर कोलारस पुलिस ने टोही विमान रवाना किया। जानकारी सटीक निकली तो पुलिस ने छापेमारी की तैयारी की ओर रेड डाली जिस पर नगर के नामचीन व्यवसाई धृत क्रीड़ा में मग्न मिले जिन्हें थाने
लाकर केस दर्ज किया गया। पुलिस को जो व्यवसाई हाथ लगे उनमें नरेंद्र सिंघल 40 पुत्र राजमल सिंघल निवासी एबी रोड कोलारस, सोनू जैन 30 पुत्र प्रकाश जैन निवासी सदर बाजार कोलारस, रूपेश जैन 37 पुत्र सुरेश जैन निवासी बैंक ऑप्फ इंडिया के पास कोलारस, प्रदीप गुप्ता 47 पुत्र केसरिचन्द्र गुप्ता निवासी एप्रोच रोड कोलारस, अंकुश
वैश्य 30 पुत्र अरविंद वैश्य निवासी मानीपुरा कोलारस, सचिन वैश्य 28 पुत्र गोपाल वैश्य
निवासी चौधरी मोहल्ला कोलारस को जुआ खेलते पकड़ा गया है।

.jpg)

.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें