ग्वालियर। पूर्व केंद्रीय मंत्री कैलाशवासी महाराजा श्रीमंत माधवराव सिंधिया जी की 77 वीं जयंती10 मार्च को है। इस दिन अनेक कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें याद किया जाएगा। इसी कड़ी में आयोजित भजन संध्या में आप सभी सादर आमंत्रित हैं। अम्मा महाराज की छत्री, तालकटोरा रोड लश्कर ग्वालियर पर यह आयोजन होगा। यह जानकारी देते हुए बीजेपी नेता रविन्द्र शिवहरे, पवन जैन, अशोक ठाकुर, संजय सांखला, मुकेश जैन आदि ने शिवपुरी के लोगों से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है। बता दें कि कैलाशवासी सिंधिया ने ग्वालियर चंबल अंचल को सैकड़ों सोगात दी थीं। खेल से लेकर रेल और पानी से लेकर बिजली, शिक्षा के लिये रातदिन उन्होंने कार्य किया था। यही वजह है कि लोगों ने उन्हें सर माथे बिठाया और स्लोगन दिया था कि जब तक सूरज चाँद रहेगा माधव तेरा नाम रहेगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें