ग्वालियर। महारानी लक्ष्मी बाई कॉलेज ग्वालियर
में प्रोफेसर डॉ पद्मा शर्मा पत्नी मृगांक ढेंगुला की 9 वी किताब लोकतंत्र के पहरुए का लोकार्पणहुआ। किस्सा कोताह पत्रिका के वार्षिक कार्यक्रम में सीवी रमन यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ शहजाद कुरैशी, ग्वालियर के प्रमुख पत्रकार श्री राकेश अचल, दतिया के प्रमुख कथाकार श्री राज नारायण बोहरे एवम श्री ए असफल जी द्वारा किया गया। डॉ पद्मा शर्मा की पहली किताब का लोकार्पण इंदौर के जाल सभागार में फिल्म कलाकार श्री एके हंगल जी के कर कमलों द्वारा हुआ था। बता दें कि साहित्य जगत में स्थापित डॉक्टर पद्मा शर्मा के 7 स्टूडेंट को पीएचडी अवॉर्ड हो चुकी है। 2 की अवॉर्ड होने वाली है, जबकि 1 स्टूडेंट पद्मा शर्मा के लेखन पर ही पीएचडी कर रहा है। आपकी 10 बी किताब जो उपन्यास है उसका भी लोकार्पण निकट भविष्य में होने वाला है। कार्यक्रम में उपस्थित प्रबुद्घ जनों ने उन्हें बधाइयां दी हैं। धमाका संपादक विपिन शुक्ला व टीम ने भी उन्हें बधाई दी हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें