शिवपुरी। भारत विकास परिषद शाखा शिवपुरी का रक्तदान शिविर सम्पन्न हुआ। शाखा अध्यक्ष अनीता सिंह ने अपना 25 वा रक्तदान किया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ भारत माता , विवेकानंद जी की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। भारत विकास परिषद की परम्परा के अनुसार वंदेमातरम का गायन .
विध्या देवी हॉस्पिटल मैं शिविर का आयोजन किया गया .भारत विकास परिषद शाखा शिवपुरी को आज रक्तदान शिविर लगा जिसका शुभारम्भ डॉक्टर राजेन्द्र गुप्ता जी और मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर आनन्द राजपूत , डॉक्टर वी . सी गोयल, वीरेंद्र शर्मा द्वारा किया गया . शिविर में शाखा सदस्यों ने बाद चढ़कर हिस्सा लिया सर्वप्रथम वर्तमान शाखा अध्यक्ष अनीता सिंह ने पचीस वी बार रक्तदान कर अपने रक्तवीर होने का प्रमाण दिया अनीता सिंह की परमानेंट रक्तदाताओं मैं गिनती होती हैं .रक्तदान शिविर में डॉक्टर रीता गुप्ता संदीप वशिस्थ, तरुण अग्रवाल, हेमन्त ओझा , शैलेंद्र मित्तल , उमेश मित्तल , दीपक मित्तल, रवि Rathore ,प्रीति जैन , आभा मित्तल ,सुकेश मित्तल, रवींद्र सिंह , रामकुमार यादव , संजीव जैन , अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश प्रभारी कुँ अतुल सिंह ,श्रीराम कटारे

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें