भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा (MP Vidhan Sabha) का बजट सत्र 7 मार्च से शुरू हुआ है, ये बजट सत्र 25 मार्च तक चलेगा। सोमवार को MP विधानसभा के बजट सत्र में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने भाषण में महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं। कोरोना संकट काल के 88 लाख लोगों के बिजली बिल माफ होंगे। डिफाल्टर किसानों का ब्याज माफ होगा। 'लाड़ली लक्ष्मी योजना-2’ आएगी। 29 मार्च को रोजगार दिवस मनाया जाएगा।
कोरोना संकट काल के 88 लाख लोगों के बिजली बिल माफ
कोरोना काल में स्थगित किए गए करीब 88 लाख लोगों के लगभग 6,400 करोड़ रुपए के बिजली बिल माफ की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि, बिजली उपभक्ताओं का बिल माफ किया जाएगा। कोविड काल के बिजली बिल माफ होंगे। जिन लोगों ने बिलों का भुगतान कर दिया है, उनकी राशि अगले बिलों में समायोजित की जाएगी।
डिफाल्टर किसानों का ब्याज माफ होगा
कमलनाथ सरकार के दौरान किसानों की कर्ज माफी नहीं होने से कई किसान डिफाल्टर हो गए, जो किसान डिफाल्टर हो गए हैं, उनके कर्ज का ब्याज सरकार भरेगी।
विधायक निधि दो करोड़ रुपए से बढ़ाकर तीन करोड़
विधायक निधि दो करोड़ रुपए से बढ़ाकर तीन करोड़ होगी। विधायकों की स्वेच्छानुदान राशि बढ़ाकर 50 लाख रुपए किए जाने की भी घोषणा की।
लाड़ली लक्ष्मी योजना-2
30 लाख हितग्राहियों को आवास
प्रधानमंत्री आवास योजना में 30 लाख हितग्राहियों को आवास देने का प्रावधान किया गया है। भूमाफियाओं से 21 हजार एकड़ जमीन मुक्त कराई गई है। इस जमीन पर गरीबों के लिए मकान बनाए जाएंगे।
रोजगार दिवस 29 को
ग्रामीण और शहरी विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी, 29 मार्च को रोजगार दिवस मनाया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें