आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं ने अपनी मांगों के निराकरण को लेकर डिप्टी कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
शिवपुरी। लगभग तीन दसक से एक ही पद पर कार्य कर रही आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका अपनी मांगों का निराकरण न होने से आंदोलन की राह पर हैं। जिसको लेकर कार्यकर्ता व सहायिकाओं ने अपनी मांगों के समर्थन में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर को सौंपा। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ की जिलाध्यक्ष कल्पना लाम्बा, सचिव अर्चना शर्मा व अंजना बाथम ने संयुक्त रूप से वताया कि गत दिवस राजेश्वरी मंदिर पर आंगनवाड़़ी कार्यकर्ता, मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं की जिलास्तरीय बैठक संपन्न हुई जिसमें सर्व सम्मति से संघ की जिला कार्यकारिणी का विस्तार किया गया। बैठक के निर्णयानुसार सोमवार को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर अंकुर रवि गुप्ता को सैंकड़ो की संख्या में उपस्थित कार्यकर्ता, मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं ने संयुक्त रूप से सौंपा। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं का कहना है कि वे लम्बे समय से अपनी मांगों के निराकरण के लिए संघर्षरत है लेकिन उनकी मांगों का अभी तक निराकरण नही हो पाया है।
प्रमुख मांग इस प्रकार है
आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व मिनी कार्यकर्ताओं का मानदेय 25000 व सहायिकाओं का मानदेय 15000 किया जाकर नियमित किया जाए। सभी को अनुकंपा नियुक्ति व पेंशन योजना का लाभ दिया जाए। योग्यता व अनुभव के आधार पर कार्यकर्ता को सुपरवाईजर व सहायिका को कार्यकर्ता के पद पर प्रमोशन दिया जाए। सुपरवाईजर के सभी पदों को सीधी भर्ती से न भरा जाए। वर्ष 2018 में बढ़े हुए मानदेय जो कम कर दिया गया था जिसका एरियर दिया जाए।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें