होटल राज पैलेस के सामने वाला क्षेत्र बन गया पार्किंग जोन
- सराफा, कोर्ट रोड, प्रगति बाजार, गुरुद्वारे, माधव चौक, गांधी चौक की कार यहां करनी होंगीं पार्किंग
- नियम तोड़ा तो लटका कर ले जाएगी नई क्रेन
शिवपुरी। नगर के प्राइवेट बस स्टैंड पर यातायात पुलिस व नगर पालिका द्वारा पार्किंग स्थल बनाया जा रहा है। आज यातायात पुलिस एवं नगर पालिका द्वारा पुराना बस स्टैंड पर नई कार पार्किंग स्थापित की गई है अब बाजार आने वाले सभी नागरिक अपनी कार को पुराना बस स्टैंड स्थित कार पार्किंग में ही पार्क करें। इसके बाद अगर कोई कार सड़क पर पार्क करता है तो उसके खिलाफ चालानी कार्रवाई की जाएगी। सभी नागरिकों से अपील है कि वह पुराना बस स्टैंड स्थित कार पार्किंग में ही कार पार्क करें। यह कार पार्किंग कोर्ट रोड, सर्राफा, प्रगति बाजार, माधव चौक एवं माधव चौक से पुराने बस स्टैंड व आसपास का इलाका, गुरुद्वारे आदि के लिए यह पार्किंग जोन रहेगा।
फिर भी न माने तो लटका ले जाएगी क्रेन

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें