शिवपुरी। नगर को उच्च शहरों की कतार में ले आने वाली थीम रोड का फाइनल टच चल रहा है। मंत्री श्रीमंत यशोधराराजे सिंधिया इसे लेकर आई हैं और नागरिक अभिनंदन की हकदार हैं। इधर लोनीवि के ठेकेदार को रह रह कर काम याद आ रहे हैं। जहां सड़क पर डामरीकरण कर दिया गया है वहां सड़क फिर खोदी जा रही है। सावरकर पार्क के पास कुछ दिन पहले सेंटर की सड़क बनाई गई है लेकिन आज उसे बेदर्दी से उखाड़ रहे हैं। दरअसल बिना प्लानिंग, बिना मोनिटरिंग के काम सुतकर रख दिया अब याद आया कि स्ट्रीट लाइट तो जल ही नहीं रहीं। पता लगा लाइन ही नहीं बिछी। पहले याद रहता तो धन, समय और एक बार में ललनटॉप बनी सड़क में थिगड़े न लगाने पड़ते। इसी तरह नगर की इस थीम रोड के डिवाइडर के अनावश्यक कट भी अब बन्द किये जा रहे हैं। जिससे दुर्घटना न हो।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें