शिवपुरी। जिले के स्ट्रीट डॉग को वेक्सीन लगाए जाने की मांग उठने लगी है। राह चलते लोगों को यह काटकर घायल कर रहे हैं इसलिये लोगों की परेशानी देखते हुए कृपया इन स्ट्रीट डॉग को वेक्सीन लगवाइ जाना आवश्यक है। यह सुझाव महेंद्र कुमार दुबे सेवा निवर्त अधिकारी मत्स्य विभाग ने कलेक्टर अक्षय सिंह को दिया है। उन्होंने कहा की Street dogs को vaccination कराया जाये, dog bites के केस बढ़ रहे हैं। पशु रक्षक संघ शिवपुरी का सहयोग लेकर यह कार्य हो सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें