मिट्ठनपुर। महिला दिवस के मौके पर कायस्थ समाज की तरफ से वयोवृद्ध कमलादेवी सक्सेना का सम्मान किया गया। समाज के जिलाध्यक्ष राकेश सक्सेना सहित अनेक पदाधिकारी इस मौके पर मौजूद थे। इस सम्मान के प्रति कमला देवी के सुपुत्र राजेश सक्सेना ने उनका आभार प्रकट किया। बता दें कि कमला देवी स्वर्गीय भंवरलाल सक्सेना दादा लेब टेक्नीशियन शिवपुरी अस्पताल की पत्नी हैं और सेवाकाल में आप परिवार सहित शिवपुरी रहती थी। उनके कुशल व्यवहार के चलते नगर के प्रत्येक वर्ग में उनकी खासी पैठ थी। उनके बड़े बेटे डॉक्टर दिनेश चंद्र सक्सेना है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें