दिल्ली। तीसरी लहर में संक्रमितों की संख्या कम होते ही ऑफिस और स्कूलों के खुलने की शुरुआत हो गई, कुछ नियम कानुनों के साथ एक बार फिर जिंदगी वापस पटरी पर लौट रही है। इधर कोरोना वायरस की चौथी लहर को लेकर कई अध्ययन सामने आ रहे हैं। वैज्ञानिक लगातार कोरोना के अगले वेरियंट को लेकर रिसर्च कर रहे हैं। कई स्टडी की मानें तो कोरोना की चौथी लहर परेशान कर देने वाली हो सकती है। इसके लिए डब्लूयूएचओ ने पहले ही चेतावनी दी है कि ऑमिक्रॉन आखिरी वैरियंट नहीं है। इसके बाद आने वाले वेरियंट काफी खतरनाक साबित हो सकते है। ऐसे में हालिया अध्ययन की मानें तो अगला कोविड वेरियंट मनुष्यों से नहीं बल्कि जानवरों से निकल सकता है। ऐसे में शोधकर्ता लगातार जानवरों की निगरानी कर रहे हैं ताकि नए महामारी पैदा करने वाले वायरस और अगले कोविड वेरियंट की पहचान की जा सके। कोरोना को लेकर कई बार चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं, ऐसे में एबीसी न्यूज के हवाले से नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एलर्जी एंड इंफेक्शियस डिजीज उप प्रमुख डॉ. जेफ टूबेनबर्गर ने कहा कि 'सैकड़ों, हजारों जानवरों की प्रजातियों में कोरोनावायरस हैं।' अध्ययनों में पाया गया है कि कोरोना से मिंक, हैम्सटर्स संक्रमित हुए हैं। बीते दिन ये सामने आया था कि नॉर्थ अमेरिका में सफेद पूंछ वाला जंगली हिरण संक्रमित पाया गया, और जैसे-जैसे यह दूसरी प्रजातियों को संक्रमित कर रहै है, यह लगातार विकसित होता रहता है। ऐसे में शोधकर्ता सोच रहे हैं कि क्या ये धीरे-धीरे कर वापस मनुष्यों में वापस आ सकता है, या फिर नए और खतरनाक कोविड वेरियंट हो सकता है। डॉ. जेफ टूबेनबर्गर का कहना है कि अगर वायरस दूसरी प्रजातियों को संक्रमित करने में कामयाब होता है तो यह अलग तरह से डेवलप होगा। ऐसे में ये एक ऐसा वेरियंट हो सकता है जो हमारे सामने आने वाले वेरियंट में बहुत अलग है।
यूनिवर्सल वैक्सीन बनाने पर ध्यान
इस बीच अच्छी खबर यह है कि विशेषज्ञ अब यूनिवर्सल वैक्सीन बनाने पर ध्यान दे रहे हैं, जो कई तरह के वेरियंट का सामना कर सकती है। इस वैक्सीन पर काम कर रहे हैं वाल्टर रीड आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च के वैज्ञानिक। फिलहाल ये टीका मानव परीक्षणों के पहले चरण से गुजर रहा है। एबीसी न्यूज रिपोर्ट में कहा गया है ये टीका ज्यादा से ज्यादा वेरिएंट के खिलाफ इम्यूनिटी को बढ़ाने में मददगार हो सकता है। बता दें कि कोरोना के वैक्सीन काफी कारगर रहे हैं। वहीं कई लोगों में बूस्टर डोज का भी पोजिटिव रिजल्ट सामने आया था।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें