शिवपुरी। आज वुमेन्स डे के मौके पर शिवपुरी पुलिस अलग अंदाज में है। मसलन वुमेन्स डे है इसलिये नगर के हर प्रमुख चौराहों पर वुमेन्स ही तैनात हैं।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आज सुबह 10 बजे से शहर के सभी चौराहों पर महिला अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा यातायात संबंधी ड्यूटी की जा रही है। साथ ही आम नागरिकों को यातायात नियमों की जानकारी भी दी जा रही है। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश चन्देल सभी चौराहों पर जाकर उनका हौसला अफजाई कर रहे हैं। पोहरी चौराहे से एसपी ने निरीक्षण शुरू किया है, साथ ही वे वुमेन्स डे पर उन्हें शुभकामनाएं भी दे रहे हैं। आईजी अनिल शर्मा के निर्देशन में शिवपुरी पुलिस के एसपी चन्देल की यह अभिनव पहल लोगों को खूब रास आ रही है। इस मौके पर एएसपी प्रवीण भूरिया, ट्रेफिक सूबेदार रणवीर यादव आदि मौजूद हैं।
सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें