शिवपुरी। शिवपुरी के माहेश्वरी नमकीन परिवार ने अपने भाई स्वर्गीय पवन माहेश्वरी की प्रथम पुण्यतिथि,पिताजी स्वर्गीय रामेश्वर दयाल माहेश्वरी की सप्तमपुण्यतिथि व दूसरे भाई विनोद माहेश्वरी का स्मरण वृक्षारोपण, भजन संध्या,रक्तदान व मंगलम में वृद्धों को भोजन करा कर मनाया।
प्रातः विष्णु मंदिर के पीछे मोहन नगर स्थित पार्क में सर्वप्रथम वृक्षारोपण किया गया जिसमें समस्त कॉलोनी वासियों ने छायादार,फलदार व्रक्ष लगाए,6 मार्च को साँय इसी पार्क में आत्मानंद शर्मा एवं टीम के द्वारा भजनों की सुंदर प्रस्तुति भजन संध्या में दी गयी।भजन संध्या में मुख्य अतिथि शिवपुरी पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल ने कहा कि नव उधमियों को माहेश्वरी परिवार से सीख लेनी चाहिए कि किस तरह संघर्ष कर अपनी एक अलग पहचान परिवार ने बनाई।पाठ्य पुस्तक निगम के उपाध्यक्ष पूर्व विधायक प्रह्लाद भारती ने कहा कि मेरा जुड़ाव माहेश्वरी परिवार से पुराना है,और ईमानदारी की मिसाल इस परिवार ने प्रस्तुत की है,इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार आलोक इन्दोरिया , हरिहर निवास शर्मा ने भी अपने विचार प्रस्तुत किये,अतिथियों का स्वागत मनोज माहेश्वरी,पंकज माहेश्वरी,संतोष माहेश्वरी,अखिल भारतीय साहित्य परिषद के प्रांतीय महामंत्री आशुतोष शर्मा मयंक माहेश्वरी व लक्की माहेश्वरी के द्वारा किया गया।
अगले दिन यानी 7 मार्च को इसी पार्क में रक्तदान शिविर का आयोजन रेडक्रॉस सोसायटी के सहयोग से किया गया जिसमें 18 लोगो ने रक्तदान किया,जिसके तत्काल बाद मंगलम वृद्धाश्रम में जाकर वृद्धों को भोजन कराया गया,इस तरह दो दिवसीय आयोजन दान के सभी प्रकल्पों के साथ माहेश्वरी परिवार ने कर एक अनूठी परम्परा के साथ दिवंगत परिजनों का स्मरण किया।
ख़ूबत के जाम में फस गए थे मंत्री भारती
फोरलेन निर्माण में खूबत पर हरदिन लग रहे जैम में कल मंत्री प्रहलाद भारती भी फस गए। उन्होंने देरी से आने को लेकर यह खुलासा किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें