शिवपुरी। भारतीय चिकित्सा संघ ने उल्लेखनीय सामाजिक कार्य करने के लिए डॉ बीके शर्मा का सम्मान किया।उन्हें शॉल, श्रीफल एवं माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।यह आयोजन डॉ पीडी गुप्ता के फार्म हाउस पर चिकित्सक, स्वास्थ्यकर्मियों व गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर आईएमए की इकाई के जिला अध्यक्ष डॉ एएल शर्मा ने कहा कि हम डॉ बीके शर्मा को सम्मानित कर गौरव का अनुभव कर रहे हैं। उन्होंने लंबे समय तक पोहरी, नरवर व शिवपुरी में रहते स्वास्थ्य विभाग को अनुकरणीय सेवाएं दीं और अब सेवानिवृत्ति के बाद समाज सेवा में लगे हुए हैं। ऐसे व्यक्ति विरले होते हैं, जो समाज के साथ साथ धर्म के उत्थान के लिए भी समर्पित रहते हैं।यह संघ उनकी दीर्घायु और स्वस्थ्य रहने की कामना करता है। इस अवसर पर डॉ एएच पी जैन,डॉ एएस के पुराणिक,डॉ सुशील वर्मा,डॉ भागवत बंसल,डॉ राजेन्द्र गुप्ता,डॉ एमडी गुप्ता डॉ आरके दुबे, महेश भार्गव, सुनील सक्सेना एवं प्रमोद भार्गव मौजूद थे।
सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें