ग्वालियर। विश्व महिला सशक्तिकरण पर देश में शासकीय और गैर शासकीय संगठन विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम कर रहे हैं वही आर्म्रेसलिंग खेल में भी एक नया मोड़ आया है वह है प्रो पंजा लीग जो की महा अप्रैल में प्रारंभ होने जा रही है जिसके रजिस्ट्रेशन अभी चालू है रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 15 मार्च है। ग्वालियर की महिला खिलाड़ी आर्म रेसलिंग एकेडमी बिरला नगर में वर्ल्ड चैंपियन आर्म्रेसलिंग मनीष कुमार से ट्रेनिंग ले रही हैं जिसमें प्रमुख नाम श्वेता राजावत जो कि एक नेशनल प्लेयर हैं, काजल तोमर, करीना बौद्ध, भावना गोस्वामी एवं कल्पना गोस्वामी प्रमुख है।
प्रो पंजा लीग महिलाओं को आर्थिक सामाजिक और शारीरिक रूप से मजबूत करने की अच्छी पहल है प्रो पंजा लीग की मालकिन बॉलीवुड की मशहूर हस्ती प्रीति झंगियानी जोकि मोहब्बतें जैसी सफल फिल्म मैं अपनी बेहतरीन किरदार से दर्शकों को आकर्षित कर चुकी हैं अब वे स्पोर्ट्स इंडस्ट्री में अपना कदम रखकर प्रो पंजा लीग लेकर आई है जोकि महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक सकारात्मक पहल है। ग्वालियर आर्म रेसलिंग वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ केशव पांडे एवं सचिव दीपक तोमर नए खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर शुभकामनाएं दी एवं प्रो पंजा लीग में खेलने के लिए अग्रिम बधाइयां दी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें