शिवपुरी। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी राधा रानी सेवा समिति शिवपुरी वालों द्वारा गोवर्धन धाम परिक्रमा मार्ग स्थित कोमल आश्रम में छठवां विशाल भंडारा बड़े ही हर्षोल्लास के साथ भक्तों द्वारा लगातार 48 घंटे दर्जनों व्यंजन वितरित किए जिन्हें देशभर से पधारे लाखों श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया भंडारे में प्रथम दिवस प्रातः से ही बाल भोग दानघाटी पर लगाकर शुभारंभ किया गया।छप्पन भोग का भी आयोजन किया गया।शिवपुरी से पहुंचे हजारों श्रद्धालुओं ने सामूहिक रूप से डीजे पर संगीतमय एवं फूल गुलाल वर्षा के साथ गोवर्धन पर्वत की सामूहिक रूप से नाचते गाते परिक्रमा सभी भक्त जनों ने एक साथ लगाई द्वितीय दिवस वही क्रम लगातार चलता रहा प्रसादी लगातार हलवा चना,चाय नाश्ता, साबूदाना खिचड़ी,पोहा,आलू बड़ा, समोसा जलेबी, वृंदावन की प्रसिद्ध लस्सी,मिल्क शेक मैंगो से पाइनएप्पल शेक, रसगुल्ला, पानी टिक्की,बिस्कुट पूड़ी सब्जी अंकल चिप्स कढ़ी चावल राजमा चावल इमरती, बालूशाही, अन्नकूट इत्यादि स्वादिष्ट व्यंजन भंडारे स्थल पर ही शिवपुरी से पहुंचे लगभग एक सैकड़ा कुशल कारीगरों द्वारा निर्मित की जा रही थी प्रसादी जिसे भक्तजनों द्वारा लगातार गिरिराज परिक्रमा लगाने वाले भक्तों को प्रेम सहित आमंत्रण का वितरण किया इस अवसर पर शिवपुरी से लग्जरी एसी बसों से एवं सैकड़ों चार पहिया वाहनों से हजारों भक्तजनों ने दो दिन तक सपरिवार गिरिराज धाम में ही रहकर इस विशाल भंडारे का एवं परिक्रमा के साथ होली फाग उत्सव का विशेष आनंद प्राप्त किया।उल्लेखनीय है कि इस विशाल भंडारे में शिवपुरी से अनेकों गणमान्य नागरिक प्रतिष्ठित व्यापारी गण एवं सक्रिय सहयोग करने वाले सैकड़ों भक्तजनों ने प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से भंडारे को सफल बनाने में एवं इन समस्त व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से चलाने में अपना अपना अथक सहयोग दीया संपूर्ण समिति के सदस्य भंडारे में पहुंचे उन सभी भक्तजनों का एवं सहयोगियों का ह्रदय से आभार व्यक्त करती है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें