शिवपुरी। शासन से मान्यता प्राप्त विगत 52 वर्षों से स्थापित मध्य प्रदेश शिक्षक संघ शिवपुरी ने आज मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन भोपाल के नाम निम्नांकित बहु प्रतिक्षित मांगों के अविलंब
1--30 से 38 वर्षों तक एक ही पद पर सेवारत कर्मचारियों / अधिकारियों को योग्यता तथा प्राप्त वेतन के आधार पर अपग्रेड कर उच्च वेतनमान दिया जाए।
2- सन 2005 से शुरु की गई। एन पी एस नवीन पेंशन योजना को बंद कर शिक्षक संवर्ग सहित अन्य कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना अविलंब लागू की जाए।
4- केंद्र के समान वेतनमान गृह भाड़ा भत्ता( एचआर ए) के आदेश शीघ्र दिए जायें।
आज की ज्ञापन में मुख्य रूप से सुशील अग्रवाल, राजा बाबू आर्य, अनिल कुमार गुप्ता, राजीव श्रीवास्तव ,पंकज भार्गव ,अनिल निगम ,राजेश सेन ,कृष्ण राम बंसल, सुल्तान सिंह बघेल, प्रहलाद दास गुप्ता, दीपेंद्र शर्मा ललिता राजपूत ,भूपेंद्र चंदेल, दिनेश नरवरिया, नीलेश श्रीवास्तव ,प्रमोद जैमिनी, विष्णु राठौर, नरेश कुमार भार्गव ,राजेंद्र जैन ,पीडी जोशी, हरीश कुमार दिलीप, विकास पाठक, देवेंद्र सिंह लोधी ,संजय दुबे, कमल किशोर ,धर्मेंद्र मंडेलिया, रफीक अहमद कुरेशी, मथुरा प्रसाद शर्मा राकेश मिश्रा, राजीव श्रीवास्तव एवं अन्य महिला शिक्षिकाऐं एवं शिक्षक उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें