शिवपुरी। हैहयवंशी क्षत्रिय कलचुरी समाज का दायित्व ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। समाज के आजीवन संरक्षक डॉ रामकुमार जी शिवहरे जिला अध्यक्ष श्री रविंद्र शिवहरे महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीमती सीमा शिवहरे एवं युवा जिलाध्यक्ष श्री भागीरथ शिवहरे जी की ओर से निवर्तमान युवा जिला अध्यक्ष श्री मनोज शिवहरे (वर्तमान में युवा प्रकोष्ठ आजीवन संरक्षक) महामंत्री श्री संतोष शिवहरे एवं श्री पवन शिवहरे, श्री सीताराम शिवहरे , श्री राधेश्याम शिवहरे, मीडिया प्रभारी विपिन शिवहरे , गिर्राज शिवहरे ,राकेश शिवहरे खोड़, धीरेंद्र शिवहरे, राकेश शिवहरे जी कलारबाग ,सेलू शिवहरे, ब्रजेश शिवहरे, कालू शिवहरे, भरत शिवहरे, दशरथ शिवहरे, रवि शिवहरे एवं अन्य सभी सक्रिय पदाधिकारी गणों की गरिमामयी उपस्थिति में गत दिवस 25 मार्च 22 शुक्रवार को श्री हैहयवंशी क्षत्रिय कलचुरी समाज का दायित्व ग्रहण समारोह होटल युवराज पर संपन्न हुआ, जिसमें समाज के तीनों प्रकोष्ठों के कार्यकारिणी के पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों को उनके पदों के नियुक्ति पत्र शाल श्रीफल माला आदि सम्मान के साथ* समाज के सम्मुख सौंपे गए एवं स्वरुचि भोज का आयोजन हुआ, साथ में समाज के बच्चों ने अपनी अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया। उर्वशी शिवहरे (मातापिता क्रांतिराजू शिवहरे) निवासी आरके पुरम ने बहुत अच्छी नृत्य प्रस्तुति दी, डेविड शिवहरे, गर्व शिवहरे (माता पिता रेणुका विपिन शिवहरे) निवासी आर के पुरम, अभिनव शिवहरे (माता पिता संगीता सुरेश शिवहरे) निवासी हाथीखाना एवं अभिषेक शिवहरे (माता पिता मीना मातादीन शिवहरे) निवासी लालमाटी ने संयुक्त रूप से अनमोल भार्गव (माता अंजू भार्गव)के साथ एक बेहतरीन प्रेरणा सोंग नफरत की लाठी तोड़ो पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हमारे बीच ग्वालियर से श्री राजेश शिवहरे (राजराजेश्वर बाबा महाराज) के साथ समाज के वरिष्ठ संरक्षक श्री सुरेश शिवहरे एवं श्री रघुवीर राय की गरिमामयी उपस्थिति रही। खुशबू शिवहरे (मातापिता-ममताजगदीश शिवहरे) निवासी चन्द्रा कालोनी ने भी नृत्य प्रस्तुत किया। पूनम शिवहरे (माता-पिताअंगूरीखुशीराम शिवहरे) निवासी लालमाटी ने भी नृत्य प्रस्तुत किया। प्रांशी शिवहरे (मातापिता सीमादशरथ शिवहरे)निवासी लालमाटी ने भी भगवान श्री कृष्ण के रूप में एवं खुशी शिवहरे (मातापिता भावनाकल्लू शिवहरे) लालमाटी ने राधारानी के रूप में ब्रज की फूलों की होली रासलीला पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
आकांक्षा शिवहरे (मातापिता लक्ष्मीसतीश शिवहरे) लालमाटी ने भी नृत्य प्रस्तुत किया जिसमें महिला मोर्चा ने इन सभी समाज की उभरती प्रतिभाओं को इनाम के तौर पर ट्रोफी देकर इनका उत्साह वर्धन एवं सम्मान किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें